चंडीगढ़: यूटी प्रशासन ने शहरवासियों को अनलॉक 4.0 में कई तरह की रियायतें दे दी हैं. 1 सितंबर से शुरु होने वाले अनलॉक 4.0 में चंडीगढ़ में रात 10 बजे से लगने वाले नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में बार खोलने की भी अनुमति दे दी गई है. ये फैसला प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के साथ हुई ट्राइसिटी के अधिकारियों की बैठक में लिया गया है, जो 1 सितंबर से प्रभावी होगा.
यूटी प्रशासन ने शहर के कई बूथ मार्केटों में ऑड-ईवन लगाया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रशासन ऑड-ईवन से भी दुकानदारों को राहत देगा, लेकिन अब ये स्पष्ट कर दिया गया है कि 3 सितंबर तक मार्केट में ऑड-इवन जारी रहेगा. उसके बाद प्रशासन के अधिकारी स्थिति का आंकलन करते हुए समीक्षा करेंगे और फिर ही इसपर कोई फैसला लिया जाएगा.
चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू खत्म
वहीं, रात के कर्फ्यू को खत्म करने के लिए भी प्रशासन के अधिकारी काफी पहले ही मन बना चुके थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए. जिसे अब जाकर खत्म कर दिया गया है. दूसरी तरफ चंडीगढ़ के होटल व्ययसायी बार खोलने की अनुमति पिछले कई हफ्तों से मांग रहे थे. उनका कहना था कि अनुमति नहीं होने की वजह से वो काफी नुकसान झेल रहे हैं. बैठक में अब बार खोलने की भी अनुमति दे दी गई है.
नाइट क्लब खोलने पर कोई फैसला नहीं
हालांकि बैठक में नाइट क्लब खोलने पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, आने वाले दिनों में लॉन्ग रूट पर बंद की गई सीटीयू की बसों को भी चलाया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीटीयू ने दो दिन लॉन्ग रूट पर बसें चलाने के बाद इस सर्विस को बंद कर दिया था.