हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने 27 साहित्यकारों को किया सम्मानित - राज्यपाल सत्यदेव नारायण

साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले साहित्यकारों को सम्मानित किया. हरियाणा संस्कृत अकादमी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

साहित्यकारों को सम्मानित किया

By

Published : Aug 20, 2019, 4:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने साल 2014, साल 2015 और साल 2016 के दौरान साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 27 साहित्यकारों को संस्कृत के विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया. हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

27 साहित्यकारों का सम्मान

इसमें पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश खुल्लर, विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो और मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.

साहित्यकारों को सम्मान से नवाजा
इस कार्यक्रम में साल 2014 के लिए डॉ. मथुरादत्त पाण्डेय, साल 2015 के लिए शिवनारायण शास्त्री और साल 2016 के लिए आचार्य महावीर प्रसाद शर्मा को हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान से नवाजा गया.

इसी तरह, वर्ष 2014 के लिए प्रो० कृष्ण शर्मा, वर्ष 2015 के लिए प्रो० कमला भारद्वाज तथा वर्ष 2016 के लिए प्रो० भीम सिंह को महर्षि वाल्मीकि सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, वर्ष 2014 के लिए प्रो० राजेश्वर प्रसाद मिश्र, वर्ष 2015 के लिए डॉ. सत्यपाल शर्मा तथा वर्ष 2016 के लिए सत्यनारायण शर्मा को महर्षि वेदव्यास सम्मान से नवाजा गया.

वर्ष 2015 के लिए आचार्या राजवंती तथा वर्ष 2016 के आचार्य वेदव्रत शास्त्री को पं. युधिष्ठिर मीमांसक आचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया. इसी तरह वर्ष 2014 के लिए डॉ. राजनमान, वर्ष 2015 के लिए राजेश स्वरूप तथा वर्ष 2016 के आचार्य वेदव्रत शास्त्री को स्वामी धर्मदेव संस्कृत समाराधक सम्मान से नवाजा गया.

इसके साथ ही वर्ष 2014 के लिए डॉ. बलवंत सिंह व सूरज कुमार, वर्ष 2015 के लिए डॉ. सत्यपाल शर्मा, डॉ. धर्मबीर कुंडू व डॉ. मिथिलेश शर्मा तथा वर्ष 2016 के डॉ. हरि सिंह को पुस्तक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details