हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाबा से मिलने को बेताब राम रहीम की 'हनी', खटखटा सकती हैं कोर्ट का दरवाजा - सुनारिया जेल में बंद राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम तो अभी जेल में हैं लेकिन उनकी गोद ली गई बेटी हनीप्रीत इंसां जेल से बाहर आ चुकी है. हनीप्रीत जब से जेल से बाहर आई है तभी से राम रहीम से मिलने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि हनीप्रीत बाबा से मिलने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.

बाबा से मिलने को बेताब राम रहीम की 'हनी'

By

Published : Nov 13, 2019, 10:50 AM IST

चंडीगढ़ःपंचकूला हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत को 6 नवंबर को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत जेल से बाहर आते ही बाबा से मिलने को बेताब है. जेल से बाहर आने के बाद हनीप्रीत मंगलवार को पहली बार हरियाणा के सिरसा में डेरे के एक कार्यक्रम के दौरान नजर आईं.

कोर्ट जा सकती है हनीप्रीत
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम तो अभी जेल में हैं लेकिन उनकी गोद ली गई बेटी हनीप्रीत इंसां जेल से बाहर आ चुकी है. हनीप्रीत जब से जेल से बाहर आई है तभी से राम रहीम से मिलने की कोशिश कर रही है लेकिन हर बार उसे मायूसी हाथ लगी है. माना जा रहा है कि हनीप्रीत बाबा से मुलाकात के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.

डेरे कार्यक्रम में हनीप्रीत का लुक

रोहतक की सुनारिया जेल में कैदियों से मुलाकात के दो दिन सोमवार और गुरुवार तय हैं. इन दोनों दिनों में हनीप्रीत ने राम रहीम से मिलने की लगातार कोशिश की लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें राम रहीम से मिलने की इजाजत नहीं दी.

राम रहीम से मिलने की नहीं मिल रही इजाजत

डीजी को लिखा पत्र
अपने मुंह बोले पिता राम रहीम से नहीं मिल पाने के बाद हनीप्रीत ने हरियाणा के डीजी जेल को चिट्ठी लिखकर गुरमीत राम रहीम से मिलने के अधिकार को अपना फंडामेंटल राइट बताया है. इतना ही नहीं हनीप्रीत ने ये भी कहा है कि गुरमीत राम रहीम ने जेल अधिकारियों से अपने जिन परिजनों को जेल में आकर उनसे मिलने की इजाजत देने की बात की है उसमें प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत का भी नाम शामिल है.

पंचकूला हिंसा मामला

सूत्रों के मुताबिक अगर डीजी जेल से भी हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम से मिलने की इजाजत नहीं मिलती है तो ऐसे में वो अदालत का दरवाजा खटखटा सकती हैं और अदालत से गुरमीत राम रहीम से मिलने की इजाजत हासिल करने की कोशिश कर सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details