चंडीगढ़ःपंचकूला हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत को 6 नवंबर को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत जेल से बाहर आते ही बाबा से मिलने को बेताब है. जेल से बाहर आने के बाद हनीप्रीत मंगलवार को पहली बार हरियाणा के सिरसा में डेरे के एक कार्यक्रम के दौरान नजर आईं.
कोर्ट जा सकती है हनीप्रीत
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम तो अभी जेल में हैं लेकिन उनकी गोद ली गई बेटी हनीप्रीत इंसां जेल से बाहर आ चुकी है. हनीप्रीत जब से जेल से बाहर आई है तभी से राम रहीम से मिलने की कोशिश कर रही है लेकिन हर बार उसे मायूसी हाथ लगी है. माना जा रहा है कि हनीप्रीत बाबा से मुलाकात के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.
रोहतक की सुनारिया जेल में कैदियों से मुलाकात के दो दिन सोमवार और गुरुवार तय हैं. इन दोनों दिनों में हनीप्रीत ने राम रहीम से मिलने की लगातार कोशिश की लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें राम रहीम से मिलने की इजाजत नहीं दी.