हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक महीने पहले मरकज से हरियाणा आए सभी जमातियों का होगा कोरोना टेस्ट: गृह मंत्री - कोरोना टेस्ट जमाती मरकज

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किए हैं कि हरियाणा में उन सभी तबलीगी जमातियों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं गृह मंत्री ने पीपीई किट को लेकर भी अधिकारियों को आदेश दिया, विस्तार से पढ़ें-

home minister haryana anil vij order to corona test all jamaties who visited markaz since last month
अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

By

Published : Apr 4, 2020, 6:12 PM IST

चंडीगढ़: पिछले 1 महीने के दौरान मरकज में हिस्सा लेने वाले उन तमाम तबलीगी जमातियों का करोना टेस्ट करवाया जाएगा जो इस समय हरियाणा में मौजूद हैं. यह फैसला शनिवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. जिस के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

हरियाणा सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा सहित और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.बैठक के बाद अनिल विज ने बताया कि इस बैठक में मुख्य फैसला यह लिया गया है कि जितने भी तबलीगी जमात के लोग हरियाणा में मौजूद हैं और उन्होंने पिछले एक महीने के दौरान मरकज में हिस्सा लिया है, उन सभी का कोरोना का टेस्ट करवाया जाएगा.

गृह मंत्री ने दिया मरकज से लौटे हर जमाती का कोरोना टेस्ट करने का आदेश, वीडियो देखें

1300 जमातियों ने लिया है हिस्सा

बतादें मिली मौजूदा समय में हरियाणा में इस समय 1300 से ऊपर ऐसे जमाती मौजूद हैं जिन्होंने एक महीने के दौरान या इस के आसपास के समय मे मरकज में हिस्सा लिया था.वहीं उन्होंने बैठक के अन्य पहलुओं के बारे में भी बताते हुए कहा कि आज की बैठक में इस कठिन समय में मेडिकल विभाग व मेडिकल कॉलेजों की क्या स्थिति है और क्या क्या किया जाना चाहिए.

पीपीई किट के लिए टेंडर जारी करने के आदेश

बैठक में विभाग व डॉक्टरों की जरूरत के सामान पर भी चर्चा हुई, जिस की पूर्ति के लिए आदेश दे दिए गए हैं. बैठक में पीपीई किट को लेकर भी दोबारा टेंडर कॉल करने के लिए कह दिया गया है, क्योकि मौजूदा समय मे प्रदेश में 2.50 लाख किट की जरूरत है और हमें 1500 - 1500 के करीब मिल पा रही हैं जो जरूरत के हिसाब से हस्पतालों में भेजी भी जा रही हैं, लेकिन इन की भारी कमी को देखते हुए टेंडर काल कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः ऑस्ट्रेलिया में फंसा ब्रेन ट्यूमर का मरीज कैथल का हरप्रीत, मां की पीएम से गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details