हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बनेगा गृह मंत्री दस्ता, सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर करेगा काम - चंडीगढ़ खबर

हरियाणा में कानून व्यवस्था को ज्यादा मजबूत करने के लिए जल्द ही प्रदेश में होम मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा. ये टीम प्रदेश में कानून व्यवस्था के छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Home Minister Flying Squad will be formed in haryana
'हरियाणा में बनेगा गृह मंत्री दस्ता, सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर करेगा काम'

By

Published : Sep 26, 2020, 10:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कानून व्यवस्था को ज्यादा मजबूत करने के लिए जल्द ही प्रदेश में होम मिनस्टर फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा. ये स्क्वॉड सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर काम करेगा. अनिल विज ने एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप विर्क को स्क्वॉड के गठन के लिए कहा है.

हरियाणा में बनेगा गृह मंत्री दस्ता

गृह मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में एक प्रसे वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिस तर प्रदेश में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है उसी के तर्ज पर होम मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा. अनिल विज ने बताया कि गृहमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड में एसपी स्तर के अधिकारी को इंचार्ज नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री स्क्वायड कानून व्यवस्था संबंधी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर रेड करेगा.

'हरियाणा में बनेगा गृह मंत्री दस्ता, सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर करेगा काम'

कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा होम मिनस्टर फ्लाइंग स्क्वायड' का गठन

गृह मंत्री अनिल विजे ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस दस्ते का गठन बहुत जरूरी हो गया था. जिसके लिए उन्होंने एडीजीपी लॉ एंड आर्डर को निर्देश दिए है. गृह मंत्री दस्ता सूचना मिलने पर छापा मारने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार भी करेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की तर्ज पर अब हरियाणा में गृहमंत्री उड़न दस्ते का भी गठन किया जाएगा. जिसका एसपी लेवल का अधिकारी अगवाई करेगा. ये गृह मंत्री उड़न दस्ता प्रदेश में कानून व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़िए : दादरी में PTI टीचर्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details