हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ध्वजारोहण नहीं करेंगे गृह मंत्री अनिल विज - anil vij flag hosting

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इस बार ध्वजारोहण नहीं करेंगे. अनिल विज ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस दिन छुट्टी पर रहेंगे.

anil vij
anil vij

By

Published : Aug 13, 2020, 6:57 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि इस बार 15 अगस्त पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. अनिल विज ने ये भी बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में वो शामिल भी नहीं हो पाएंगे. वो इस दिन छुट्टी पर रहेंगे.

पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ध्वजारोहण नहीं करेंगे गृह मंत्री अनिल विज, देखें वीडियो

अनिल विज नहीं करेंगे ध्वजारोहण

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार 15 अगस्त के कार्यक्रम में पैर टूटा होने की वजह से ध्वजारोहण नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जगह पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और 15 अगस्त के मौके पर भीड़ एकत्रित होने पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद जलमग्न हुई गुरुग्राम की सड़कें, घरों में घुसा पानी

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में सुरक्षा पुख्ता है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल फोन कॉल्स को लेकर भी गंभीरता बरती जा रही है. बाहर से हरियाणा में प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है.

15 अगस्त पर इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

अनिल विज ने कहा कि 15 अगस्त को जो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग और सभी का मास्क पहनना जरूरी होगा. साथ ही साथ सभी जगह हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने की बात कही गई है. विज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details