चंडीगढ़: सोमवार को भारत सरकार ने चीन की 59 मोबाइल एप को बैन कर दिया. सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि चीन इन एप के जरिए डेटा चोरी कर रहा है. गृह मंत्रालय की तरफ से भी इन एप को बैन करने की सिफारिशें चल रही थीं. जिसके बाद भारत सरकार सोमवार को चीन की 59 ऐप को बैन करने का फैसला किया.
चीन के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों का बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी का समथर्न किया. मयावती ने कहा कि भारत चीन के मुद्दे पर वो बीजेपी के साथ खड़ी हैं. मायावती के इस बयान पर कंग्रेस की महासचिव ने निशाना साधा. प्रियंका ने मायावती को बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता कहा था.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रियंका और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रियंका और राहुल गांधी भटके हुए परिंदे हैं. इनकी कोई दिशा नहीं है. ये किसी के बारे में कुछ भी कह सकते हैं. बता दें कि 15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर भारतीय और चानी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- पंजाब के बाद खालिस्तान ग्रुप की हरियाणा को चेतावनी, गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को किया अलर्ट
भारत का दावा है कि चीनी सैनिकों का भी नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बारे में चीन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. चीन ने अपनी सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान होने की बात नहीं मानी है. इसके बाद दोनों देशों में पहले से मौजूद तनाव और बढ़ चुका है. दोनों ही देश एक-दूसरे पर अपने इलाकों के अतिक्रमण करने का आरोप लगा रहे हैं.