हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए डीजीपी के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को भेजे 7 नाम, दो मार्च को हो सकती है नियुक्ति - गृह मंत्री अनिल विज न्यूज

नए डीजीपी नियुक्ति के लिए भेजे पत्र में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैकेंसी की तारीख 2 मार्च तक समझी जाए. विज ने कहा अगर इसमें कोई कानूनी अड़चन आती है तो आपको निजी तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

home-minister-anil-vij-sends-7-names-for-new-dgp
नए डीजीपी के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को भेजे 7 नाम

By

Published : Feb 23, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:11 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मौजूदा महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव का दो वर्ष का कार्यकाल 21 फरवरी 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा को पत्र लिखकर प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए सात आईपीएस पुलिस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजने के आदेश दिए है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव को हरियाणा सरकार की तरफ से सेवा विस्तार दिया गया था. इस बीच अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक पत्र गृह सचिव राजीव अरोड़ा को भेजा है. अनिल विज ने पत्र में कहा है कि मनोज यादव को 2 साल के लिए डीजीपी नियुक्त किया गया था 21 फरवरी 2019 को उन्हें डीजीपी नियुक्त किया था, जोकि समय 21 फरवरी को पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें-मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और ये सब पागल हो चुके हैं: राकेश टिकैत

गृह मंत्री ने दिया SC के आदेशों का हवाला

विज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया है जिसके तहत पुलिस महानिदेशक का कार्यकाल पूरा होने के कम से कम 3 माह पहले यूपीएससी को प्रपोजल भेजना अनिवार्य है. अनिल विज ने कहा ऐसे अधिकारियों के नाम जिनकी 30 साल की सर्विस पूरी हो चुकी है और ज्यादा से ज्यादा 6 माह की सर्विस बाकी है. ऐसे अधिकारियों के नाम यूपीएससी को अगले डीजीपी के चुयन के लिए भेजे जाएं. विज ने कहा कि वैकेंसी की तारीख 2 मार्च तक समझी जाए. विज ने कहा अगर इसमें कोई कानूनी अड़चन आती है तो आपको निजी तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से भेजा गया आदेश पत्र.

ये भी पढ़ें: कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर फाइनेंशियल नुकसान पहुंचा सकते हैं साइबर अपराधी, ऐसे रहें सावधान

इन आईपीएस अधिकारियों का दिया गया नाम

गौरतलब है कि मनोज यादव के बाद 1988 बैच के आईपीएस पीके अग्रवाल, 1989 बैच के मोहम्मद अकील और उनके साथ के बैच के आरसी मिश्रा नए डीजीपी बन सकते हैं. वहीं 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह कभी भी प्रमोशन के बाद डीजी रैंक मिल सकती है. राज्य सरकार की ओर से पैनल भेजने से पहले इनका प्रमोशन किया जाता है तो ये भी डीजीपी की दौड़ में शामिल हो जाएंगे.

पिछली बार भी तीन-चार आईपीएस की वरिष्ठता को दरकिनार कर सरकार ने मनोज यादव पर भरोसा जताया गया था. अब डीजीपी एक्सटेंशन को लेकर ठनती नजर आ रही है, सरकार के एक्सटेंशन के बाद अनिल विज के इस पत्र के बाद तीखे तेवर नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं-अब रोहतक में गेहूं की साढ़े तीन एकड़ फसल किसान ने की बर्बाद

Last Updated : Feb 23, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details