चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में नशे और उसके अवैध धंधे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो का गठन करने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है. गृहमंत्री चंडीगढ़ में प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर पत्रकार द्वारा किए सवाल का जवाब दे रहे थे.
गृह मंत्री ने कहा कि ये ब्यूरो राज्य में नशे के कारोबार को पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यूह रचना के तहत कार्य करेगा. इससे राज्य में नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नशेड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
हरियाणा में बनेगा नारकोटिक्स ब्यूरो, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- शिक्षा में सुधार पर होगा हरियाणा सरकार का जोर, नए पाठ्यक्रम जोड़ने पर भी हो रहा विचार
उन्होंने कहा कि उन्हें गृह विभाग मिलने के बाद से ही नशा व नशे के कारोबार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए ध्यान दिया जा रहा है. जब तक ब्यूरो में गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक एसटीएफ के एक समूह को इस कार्य में लगाया जाएगा, जिसका नेतृत्व एक आईपीएस अधिकारी करेंगे.
बता दे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में नशे का कारोबार और नशे का सेवन करने वाले युवाओं की लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं विपक्ष ने भी इसके बाद इस मुद्दे पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.