हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हुड्डा पर बरसे गृह मंत्री, कहा- 'किसानों के हितैषी हैं तो एसी से निकले और जेल जाएं' - मुख्यमंत्री मनोहर लाल समाचार

पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा किसानों के लिए जेल जाने वाले बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वो हितेषी हैं तो जेल भी जाएं, कांग्रेस ने 70 साल में किसानों के लिए क्या किया?

home minister anil vij reaction on bhupinder hooda
home minister anil vij reaction on bhupinder hooda

By

Published : Sep 16, 2020, 9:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार शाम मंत्रियों की अहम बैठक ली. मंत्रि.ों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की. इस दौरान किसानों के मुद्दे को लेकर भी बैठक में लंबी चर्चा चली.

वहीं बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चंडीगढ़ आने के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक कर सभी का हालचाल जाना है. वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से हर चीज के लिए सजग है और किसानों का भला करना चाहती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के किसानों के मुद्दे को लेकर जेल तक जाने के बयान पर अनिल विज ने पलटवार किया.

सुनिए गृह मंत्री अनिल विज का बयान

विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में जेल भी जाना चाहिए. हुड्डा अगर किसान हितैषी हैं, तो जेल में भी जाएं. अकेले एयर कंडीशन कारों में रहकर राजनीति नहीं होती. विज ने हुड्डा से सवाल पूछा कि 70 सालों में किसान की क्या हालत कांग्रेस ने कर दी है? विज ने कहा कि हमारी सरकार करने जा रही है, जिसके बहुत अच्छे नतीजे निकलेंगे.

वहीं 10 सितंबर को पीपली में किसानों के आंदोलन के मामले में बातचीत को लेकर विज ने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है. किसानों ने आंदोलन किया था और इसमें कुछ भी नहीं हुआ. वहीं एक अन्य सवाल पर विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से हर चीज के लिए सजग है और किसानों का भला करना चाहती है.

ये भी पढ़ें:-चक्का जाम को लेकर जगह-जगह किसानों की मीटिंग, युवाओं से खास अपील

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की तरफ से हरियाणा के मंत्रियों की अहम बैठक अपने आवास पर बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश के तमाम हालातों पर चर्चा की गई है. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर भी बैठक में लंबी चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार बैठक में पीपली में हुए किसानों के आंदोलन में हुए लाठीचार्ज मामले पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले नेताओं को लेकर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details