हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज की लोगों से अपील, 'ना लगाएं लंगर'

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से लंगर व भंडारा ना लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लंगर लगाने के कारण एक जगह पर कई लोग इकट्ठे होते हैं और उससे कोरोना के फैलने का ज्यादा खतरा है.

home minister anil vij on coronavirus and food distrubution to needy people
home minister anil vij on coronavirus and food distrubution to needy people

By

Published : Apr 3, 2020, 7:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में कहीं भी लंगर ना लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लंगर लगाने से कई व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और एक समूह में कई लोगों के इकठ्ठा होने की संभावना बनी रहती है.

अनिल विज ने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी का मन सेवा भाव का है तो वो राशन जरूरतमंदों के घर जा कर उन्हें दे, ताकि एक जगह पर अधिक संख्या में लोग इकठ्ठे न हो सकें.

'जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचायें राशन'

विज ने कहा कि अंबाला में भी इसी तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. उन्होंने उदहारण देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे, इसके लिए उन्हें समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला अंबाला छावनी से वालंटियर्स के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें-CORONA: परिवार का फर्ज और वर्दी का कर्ज, कुछ ऐसे जिम्मेदारियां निभा रहे हैं पुलिस कर्मी

विज ने बताया कि पहले सप्ताह में 4 हजार से अधिक परिवारों को चिन्हित करते हुए करीब 20 हजार लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई है. अनिल विज ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूख से प्रभावित न हो.

'खाना वितरित करने के लिए 40 इंचार्ज नियुक्त किए गए'

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 40 इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं, जो कि अंबाला छावनी के तहत 40 क्षेत्रों में उन जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके उन्हें ये आवश्यक सामग्री वितरित करने का काम कर रहे हैं.

विज ने बताया कि खाद्य सामग्री की किटें बनाई गई हैं, इसके तहत प्रति परिवार 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, चीनी, 1 किलो दाल, घी, तेल, हल्दी व चायपत्ती उपलब्ध करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details