चंडीगढ़: हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में कहीं भी लंगर ना लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लंगर लगाने से कई व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और एक समूह में कई लोगों के इकठ्ठा होने की संभावना बनी रहती है.
अनिल विज ने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी का मन सेवा भाव का है तो वो राशन जरूरतमंदों के घर जा कर उन्हें दे, ताकि एक जगह पर अधिक संख्या में लोग इकठ्ठे न हो सकें.
'जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचायें राशन'
विज ने कहा कि अंबाला में भी इसी तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. उन्होंने उदहारण देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे, इसके लिए उन्हें समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला अंबाला छावनी से वालंटियर्स के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का काम किया गया है.