चंडीगढ़/हैदराबाद: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में कोरोना वायरस, उसको लेकर सरकार की तैयारियां और दूसरे तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जबतक हरियाणा में लॉकडाउन रहा तब तक स्थिति काबू में रही. जैसे ही लॉकडाउन में ढील मिली तो लोगों का आवागमन ज्यादा हो गया. जिसकी वजह से कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जो भी नए केस सामने आ रहे हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री को देखा जा रहा है. उम्मीद है जल्द ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिलेगी.
'कोरोना से जंग के लिए हरियाणा तैयार'
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में लगभग 26 हजार 787 क्वारेंटाइन बेड्स हैं. वहीं 8 हजार 929 आइसोलेशन बेड्स हैं. 2086 आईसीयू बेड्स हैं और 135 वेंटिलेशन हैं. पीपीई किट्स, एन-95 मास्क और जो भी दवाइयां इस दौरान इस्तेमाल की जा रही हैं. वो भरपूर मात्रा में हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में जितने मरीज ठीक हुए हैं उनमें से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में ही ठीक हुए हैं.
8 जून से मिल रही छूट का क्या होगा असर?
8 जून से सभी धार्मिक संस्थान और शॉपिंग मॉल्स खुल जाएंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की संभावना है. ईटीवी भारत के इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके समाधान के लिए भी बैठकों का दौर जारी है. सरकार इसपर भी कोई योजना बनाएगी. अगर लोग अनुशासन में रहकर काम करेंगे तो इस संक्रमण को रोकने में ज्यादा मदद मिलेगी.
'लोगों को खुद तय करनी होगी अपनी जिम्मेदारी'
अनिल विज ने कहा कि हर जगह पुलिसकर्मी खड़ा नहीं हो सकता जो लोगों को ये याद दिलाए कि मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी है. ये तो लोगों को खुद ही करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बाजार और इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर देखा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. मास्क भी नहीं लगा रहे. इसलिए हरियाणा सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया है. मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर सील पर क्या बोले गृहमंत्री?