दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद सीआईडी विवाद को लेकर ऑन कैमरा गृह मंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे बार-बार कहने के बावजूद सीआईडी प्रमुख प्रदेश का इंटेलिजेंस इनपुट नहीं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की शांति को कभी भी खतरा हो सकता है. अगर मेरे पास इनपुट ही नहीं होगा तो मैं कार्रवाई कैसे करूंगा.
'गृह मंत्री मैं हूं, मुझे रिपोर्ट करना होगा'
अनिल विज ने कहा कि वो सरकारी अधिकारी हैं और उनसे पूछना मेरी ड्यूटी बनती है. विज ने कहा कि सीआईडी विभाग किसी के पास रहे, जब तक मैं गृह मंत्री हूं मुझे रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी. अनिल विज ने कहा कि किसी भी घटना के लिए मुझे अपने आप को तैयार रखना होता है.
सीआईडी विवाद पर विज का बड़ा बयान, देखें वीडियो ये भी पढे़ं- बीजेपी के 'दिल्ली दरबार' पहुंचा सीएम और विज का CID विवाद, अब जेपी नड्डा करवाएंगे सुलह
सीआईडी प्रमुख पर दिए कार्रवाई के आदेश
सीआईडी चीफ को हटाने वाले मामले पर अनिल विज ने दो टूक कह दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने सीआईडी प्रमुख पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ये बहुत बड़ी लापरवाही है. विज ने कहा कि प्रदेश की जनता की जिंदगी का सवाल है. कोई भी घटना हो जाए और मुझे इनपुट ही ना हो तो मैं क्या करूंगा.
'सीएम से नहीं है कोई खींचातानी'
अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल से चल रही खींचतान पर भी अपना रुख साफ कर दिया है. विज ने कहा कि कोई खींचातानी वाली बात नहीं है, मुख्यमंत्री ऑल इन ऑल होते हैं. जब चाहे किसी भी विभाग को ले सकते हैं और मंत्री को दे सकते हैं. विज ने कहा कि अनिल राव को नहीं हटाया गया तो आगे की बात देखी जाएगी.