चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे भाषण देने में समय नहीं गंवाएंगे, क्योंकि वे यहां सीख देने के लिए आये हैं कार्यक्रम में दी जाने वाली सीख पर अमल करते हुए जन-जन तक उनकी बात को पहुंचाएं. उन्होंने बूथ पालकों से विशेष चर्चा करते हुए जीत हासिल करने के टिप्स भी दिए.
दरअसल दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में मंगलवार को सभा एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह ने शामिल होते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. संबोधन देने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए भारतमाता व पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने सब्जियां भेंटकर केंद्रीय गृह मंत्री का अभिनंदन किया.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन से उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा का संचार करते हुए निरंतर आगे बढऩे की टिप्स दी. विशेष रूप से संगठन की मजबूती को और सुदृढ़ करने पर बल दिया. उन्होंने जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. अमित शाह ने प्रदेश में संगठन मजबूती के लिए प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ द्वारा उठाए जा रहे कदमों और लगातार किए जा रहे कार्यों को सराहा.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बूथ स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहन देते हुए बारह काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से जन-जन तक अपनी पहुंच बनाई जा सकती है. उन्होंने 2024 के चुनावों को लेकर भी विस्तृत चर्चा करते हुए प्रोत्साहन दिया कि जीत के प्रदर्शन को दोहराना है. उन्होंने कहा कि हमें और अधिक अंतराल से जीत हासिल करने के प्रयास करने हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साथ ही उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए नये प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन दिया. उन्होंने बूथ स्तर पर आम जनमानस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100वीं मन की बात सुनने के लिए भी विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरवान्वित अवसर है जब हमारे मध्य ऐसा व्यक्तित्व है जिसने देश की विकट समस्याओं का चुटकियों में समाधान किया है. गृह मंत्री ने धारा-370 को खत्म करते हुए आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया किया है. आज देश सुरक्षित हाथों में हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान हरियाणा पुलिस की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी पुलिस ने पुलिस के बारे में व्याप्त धारणा को बदला है. हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति अवार्ड से सुशोभित किया है. हमारी पुलिस कठिन परिस्थितियों में भी हौंसले के साथ काम करती है. हमारे एक ओर पंजाब है तो दिल्ली की निकटता और एनसीआर में कुछ राज्य शामिल है. हर चुनौती का हमारी पुलिस सामना करते हुए समाधान करती है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल. ये भी पढ़ें:करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्सपोर्ट हाउस का किया उद्घाटन, सहकारिता के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की दी सौगात
उन्होंने कहा कि हाल ही में सोनीपत में पुलिस कमिश्नरी का गठन किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि करनाल में हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस की स्थापना की गई है, जिसका विशेष लाभ किसानों को मिलेगा. विशेष रूप से कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2014 में हमारी सरकार बनी थी, जिसकी 2024 में भी पुनरावृत्ति करनी है. केंद्र के साथ हरियाणा में भी सरकार बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं का विशेष लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है. सरकार की योजनाओं व नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें ताकि अधिकाधिक लोग लाभ उठा सकें.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विस्तार से गृह मंत्री द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की. उन्होंने धारा-370 हटाने से लेकर पूर्वोत्तर में जीत दर्ज करने तथा नक्सलवाद खत्म करने के कार्यों की चर्चा करते हुए गृह मंत्री का अभिनंदन किया. साथ ही उन्होंने सोनीपत की वीर भूमि को भी नमन करते हुए यहां के वीरों को स्मरण किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल. इनसे पहले सांसद रमेश कौशिक ने गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए गोहाना की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के दूरभाषीय संबोधन की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि फोन के संबोधन ने ही लोगों में गजब के उत्साह का संचार किया. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से फिर से समय देने की मांग भी की. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ तथा विधायक मोहनलाल बड़ौली, निर्मल चौधरी, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा और राजू मोहन ने गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा पुलिस को सौंपा राष्ट्रपति कलर, बोले- हरियाणा की धाकड़ पुलिस को सम्मानित करना गौरव का पल