हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज घर पर रहकर कैसे करें इलाज? PGI के डॉक्टर से जानें किन बातों का रखें ध्यान - लॉकडाउन in hindi

कोरोना की दूसरी लहर से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बाताा कि हल्के या मध्यम मामलों में घर पर रहकर भी इलाज किया जा सकता है.

home isolation guidelines covid patients
home isolation guidelines covid patients

By

Published : May 7, 2021, 7:38 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों का बोझ बढ़ता जा रहा है. बात की जाए चंडीगढ़ की तो यहां पीजीआई में ना सिर्फ चंडीगढ़, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी कोरोना के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. जिससे चंडीगढ़ पीजीआई में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें- क्या ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है नेबुलाइजर? PGI के डॉक्टर से जानें सच्चाई

लोगों में कोरोना का इतना डर फैल चुका है कि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो वो तुरंत अस्पताल की ओर भागता है. चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर के मुताबिक कोविड के मरीजों में 90% मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें इलाज की जरूरत होती है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती.

कोरोना मरीज घर पर रहकर कैसे करें इलाज? PGI के डॉक्टर से जानें किन बातों का रखें ध्यान

चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में कहा कि अगर कोई मरीज पॉजिटिव आता है, तो वो सबसे पहले नियमित तौर पर अपना ऑक्सीजन का लेवल चेक करें. अगर मरीज के ऑक्सीजन का स्तर 95 या उससे ज्यादा है. तो उसे अस्पताल में आने की जरूरत नहीं है. अगर मरीज के ऑक्सीजन का स्तर 94 से कम होता है, तब वो इस बारे में डॉक्टर से बात कर सकता है.

कोरोना मरीज इन बातों का रखें ध्यान

ऑक्सीजन का स्तर चेक करने से पहले किसी भी इंसान को कम से कम 6 मिनट के लिए चलना चाहिए. उसके बाद ही उसे ऑक्सीजन का स्तर चेक करना चाहिए. डॉक्टर ने बताया कि कोविड पॉजिटिव आने के बाद कई मरीजों को बुखार हो जाता है, अगर बुखार 101 या 102 तक होता है तब मरीज पेरासिटामोल की टेबलेट ले सकता है. जिससे बुखार उतर जाएगा. अगर तब भी बुखार नहीं उतरता, तो उस वक्त मरीज को डॉक्टर से बात करनी चाहिए.

ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर रहते हुए हो सकता है. इसलिए मरीज अस्पताल आने से पहले डॉक्टर से जरूर बात करें. ऐसा करने से बहुत से मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन मरीजों को अस्पताल में बेड मिल पाएगा जिनकी स्थिति ज्यादा गंभीर है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल इस होम्योपैथी दवा से नहीं बढ़ता ऑक्सीजन लेवल, ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

इसके अलावा उन्होंने पड़ोसी राज्य से भी अपील करते हुए कहा कि अगर पड़ोसी राज्यों के सरकारी अस्पतालों से यहां मरीज भेजे जा रहे हैं, तो मरीज भेजने से पहले वहां के डॉक्टर्स पीजीआई के डॉक्टर्स के साथ मरीज के बारे में जरूर बात कर लें. बहुत से मामलों में मरीजों को रेफर करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. इसलिए पीजीआई में मरीज भेजने से पहले पीजीआई में बात करना मरीज के लिए बेहतर कदम होगा, ताकि पीजीआई के डॉक्टर को मरीज की स्थिति का पता चल सके और पीजीआई आने पर उसे बेहतर इलाज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details