चंडीगढ़: हरियाणा होमगार्ड भर्ती घोटाले की रिपोर्ट प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गई है. गृह मंत्री विज ने इसमें कई तरह की अनियमितताएं बरतने की बात को भी माना है, वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच विजिलेंस ब्यूरो से करवाने की भी बात उन्होंने कही है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पास होमगार्ड भर्ती प्रकरण को लेकर की गई जांच कि रिपोर्ट पहुंच गई है. रिपोर्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस भर्ती में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं. जिसको लेकर इस पूरे प्रकरण की जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से करवाई जाएगी.
बता दें कि होमगार्ड भर्ती मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पिछले 6 सालों की रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड विंग की तरफ से भेजी गई 7 साल की रिपोर्ट में 2014 से 2020 तक हर साल के आंकड़े दिए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि कब कितने एनरोलमेंट किए गए.