चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट ने पुरुषों की तरह महिलाओं को भी सेना में स्थाई कमीशन देने को लेकर फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि सेना में महिलाओं को भी स्थाई कमीशन मिलना चाहिए. सेना से जुड़े अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
इस बारे में बात करते हुए पूर्व सेना अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह ने कहा कि सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन देने का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से महिलाएं पुरुषों की ही तरह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं और इसलिए उन्हें भी पुरुषों के समान ही अधिकार मिलने चाहिए.
महिलाओं को लेकर सोच बदले केंद्र सरकार-SC
कमीशन से जुड़े फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर ये कहा है कि सेना की सभी महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन मिलना चाहिए. चाहे वो कितने भी समय से कार्यरत हों. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार को महिलाओं के बारे में मानसिकता बदलनी चाहिए और सेना में समानता को बढ़ावा देना चाहिए.