हिसार:जिले में लॉकडाउन की अनुपालना को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और डीआईजी बलवान सिंह राणा ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला और कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान बाजारों का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने लोगों से घरों में रहने, कोविड-19 की गाइडलाइन को अपनाने और लॉकडाउन की हिदायतों का सख्ती से पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःअगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और डीआईजी बलवान सिंह राणा ने लोगों से कहा कि कोरोना महामारी ने भयंकर रूप धारण किया हुआ है. इसे लेकर प्रशासन कहीं भी कोताही और लापरवाही करने के मूड में नहीं है. जो व्यक्ति निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन यह नहीं चाहता कि किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करें, लेकिन नियमों की पालना न करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.