चंडीगढ़: हरियाणा की बेटियों ने खेल और पढ़ाई में तो बाजी मारी ही, अब प्रदेश की छोरियां हवा में भी कमाल दिखाने को तैयार हैं. चंडीगढ़ की रहने वाली हिना जायसवाल देश की पहली ऑल विमन क्रू का हिस्सा बनीं.
चंडीगढ़ की हिना ने रचा इतिहास, बनीं सेना में पहली फ्लाइट इंजीनियर - Chandigarh
हिना पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं. हिना ने बैटल इनोक्यूलेशन ट्रेनिंग मिशन के लिए Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर उड़ाया.
चंडीगढ़ की हिना बनीं महिला फ्लाइट इंजीनियर
बता दें कि हिना पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं और हिना बैटल इनोक्यूलेशन ट्रेनिंग मिशन के लिए Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली टीम में शामिल रहीं.
हिना जायसवाल के अलावा फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारूल भारद्वाज Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी हैं. वहीं झारखंड की रहने वाली अमन निधि देश की पहली आईएएफ पायलट बन गई हैं.
Last Updated : May 28, 2019, 12:04 AM IST