चंडीगढ़:कोरोना बढ़ते कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते परिवहन से लेकर बाजार सब कुछ बंद है. लॉकडाउन से उन लोगों की मुसीबतें बढ़ गई, जो प्रवासी है. कहीं-कहीं तो मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.
वहीं चंडीगढ़ में हिमाचल के रहने वाले छात्रों को पीजी मालिकों ने पीजी खाली करने के लिए बोल दिया है. ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन छत्रों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने फैसला किया है कि वे छात्र चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में रह सकते हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी, जो कि मुफ्त होगी.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कई राज्यों के छात्र आकर रहते हैं. जो यहां पर पढ़ाई करते हैं, लेकिन चंडीगढ़ में कर्फ्यू शुरू होने के बाद छात्रों की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. क्योंकि बहुत से छात्रों को उनके पीजी मालिकों ने उन्हें पीजी खाली करने के लिए बोल दिया है. ऐसे में उन छात्रों के लिए चंडीगढ़ में रहने की कोई जगह नहीं बची और वे लॉकडाउन होने के कारण अपने घर वापस भी नहीं जा पा रहे.