हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: लॉक डाउन के दौरान हिमाचल भवन रह सकते हैं हिमाचली छात्र - चंडीगढ़ कर्फ्यू अपडेट

चंडीगढ़ में हिमाचल के रहने वाले वह छात्रों को पीजी मालिकों ने पीजी खाली करने के लिए बोल दिया है. हिमाचल सरकार ने छात्रों को चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में रहने के लिए व्यवस्था की है.

Himachali students stay in Himachal bhawan during lock down in chandigarh
Himachali students stay in Himachal bhawan during lock down in chandigarh

By

Published : Mar 29, 2020, 2:58 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना बढ़ते कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते परिवहन से लेकर बाजार सब कुछ बंद है. लॉकडाउन से उन लोगों की मुसीबतें बढ़ गई, जो प्रवासी है. कहीं-कहीं तो मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

वहीं चंडीगढ़ में हिमाचल के रहने वाले छात्रों को पीजी मालिकों ने पीजी खाली करने के लिए बोल दिया है. ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन छत्रों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने फैसला किया है कि वे छात्र चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में रह सकते हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी, जो कि मुफ्त होगी.

लॉक डाउन के दौरान हिमाचल भवन रह सकते हैं हिमाचली छात्र, देखें वीडियो

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कई राज्यों के छात्र आकर रहते हैं. जो यहां पर पढ़ाई करते हैं, लेकिन चंडीगढ़ में कर्फ्यू शुरू होने के बाद छात्रों की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. क्योंकि बहुत से छात्रों को उनके पीजी मालिकों ने उन्हें पीजी खाली करने के लिए बोल दिया है. ऐसे में उन छात्रों के लिए चंडीगढ़ में रहने की कोई जगह नहीं बची और वे लॉकडाउन होने के कारण अपने घर वापस भी नहीं जा पा रहे.

ये भी जानें-मुनाफाखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई- होडल एसडीएम

चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में कुल 45 कमरे हैं, जहां पर 90 छात्रों को ठहराया जा सकता है. इसके अलावा हिमाचल भवन प्रबंधन ने चंडीगढ़ प्रशासन को हिमाचल भवन में एक मेडिकल टीम भेजने के लिए भी कहा है, ताकि यहां आने वाले छात्रों का मेडिकल चेकअप भी किया जा सके.

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले एक हजार को पार कर गया है. वहीं देशभर में 23 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या 20 को पार कर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details