चंडीगढ़/मंडी: हिमाचल पुलिस ने मंडी में नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंडी में अंबाला के 2 कार सवार युवकों से 365 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश के मंडी जिला में पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है. इस मामले की पुष्टि प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने की है. मार्केट में बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कार सवार हेरोइन के साथ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस ने फोरलेन नाके के दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका. इस दौरान कार में सवार दोनों युवक घबरा गए, पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो एक बैग से 365 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं.