चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश सरकार चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बीते कल हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयास के बाद चंडीगढ़ से 350 से अधिक बच्चों को बसों से वापस हिमाचल ले जाया गया.
वहीं, अब सरकार ने इस कवायद को जारी रखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है. चंडीगढ़ हिमाचल भवन में इसके लिए छात्र रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. जिसके पहले दिन करीब 550 से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
अपने छात्रों को वापस लाने में जुटी हिमाचल सरकार सरकार का प्रयास है कि जो बाकी छात्र वापस अपने राज्य आना चाहते हैं. वो सभी वापस सुरक्षित रूप से अपने राज्य पहुंच जाएं. इसके लिए वो अपने प्रयास लगातार जारी रखे हुए है.
सभी अधिकारी छात्रों के नए रजिस्ट्रेशन की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. अब इसमें थोड़ा सा परिवर्तन करते हुए कार्य किया जा रहा है. दरअसल, कल जो 350 से अधिक छात्र हिमाचल भेजे गए थे उन सभी को सोलन भेजा गया था, लेकिन अब इसमें थोड़ा सा सरकार परिवर्तन करना चाह रही है.
हिमाचल सरकार की कोशिश है कि जो नए रजिस्ट्रेशन होंगे उन सभी की जिलेवार लिस्ट तैयार की जाए. इस लिस्ट को अधिकारी लगातार अपडेट कर रहे हैं, जिसके बाद जिलेवार ही छात्रों को भेजा जाएगा.
यानी अगर कोई कांगड़ा का है तो उसे सीधा चंडीगढ़ से कांगड़ा भेजा जाएगा, कोई कुल्लू का है तो उसे सीधा कुल्लू और जो सोलन या शिमला का है उसे वहीं उसके जिले में सीधा यहां से भेज दिया जाएगा.