हरियाणा

haryana

चंडीगढ़: हरियाणा निवास में हाई परचेज कमेटी की बैठक खत्म, सीएम समेत कई कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद

By

Published : Mar 30, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 2:54 PM IST

चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में प्रदेश के तमाम मंत्री मौजूद रहे.

high-purchase-committee-meeting-in-chandigarh-haryana-niwas
चंडीगढ़ हरियाणा निवास में हाई परचेज कमेटी की बैठक जारी

चंडीगढ़: हरियाणा निवास में हाई पावर परचेज कमेटी की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. इस बैठक में कई विभागों की अहम खरीद को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री अनूप धानक समेत कई विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये पढ़ें-किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट को लेकर सियासत, विपक्ष बोला- ये मंडियां खत्म करने की साजिश

जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई थी. उस बैठक में 14 खरीद आइटम्स को मंजूरी दी गई थी. जिसमें करीब 1800 करोड़ रुपये की खरीद आइटम को मंजूरी दी गई.

ये पढ़ें-नूंह: आयुष्मान योजना को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक

Last Updated : Mar 30, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details