चंडीगढ़: हरियाणा निवास में हाई पावर परचेज कमेटी की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. इस बैठक में कई विभागों की अहम खरीद को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री अनूप धानक समेत कई विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.