हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो समुदाय के प्रेमी युगल के भागने का मामला: हाईकोर्ट ने दोनों को दी प्रोटेक्शन - फिरोजपुर झिरका मामला

बीते दिनों नूंह के फिरोजपुर झिरका शहर में एक लड़की और लड़के के भागने का मामला सामने आया था. इस मामले में लड़की और लड़का दोनों अलग धर्मों से संबंध रखने वाले हैं. वहीं मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है.

हाई कोर्ट

By

Published : Aug 30, 2019, 10:35 PM IST

चंडीगढ़:मुस्लिम युवक से विवाह करने के एक मामले में पीड़िता ने हाई कोर्ट में पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती ने याचिका के माध्यम से कोर्ट में जानकारी दी कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है जिसे लव जिहाद का रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. युवती के अनुसार उसने अपनी मर्जी से अंबाला में निकाह किया जिसके बाद उसके पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया.

लड़की ने कोर्ट में कहा कि उसने अकील खान से अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन उनके परिवार को शादी से ऐतराज है इसलिए उसे और उसके पति के परिवार को खतरा है. इस मामले में ही एक अन्य याचिका दायर हुई जिसमें वकील ने बताया कि इस मामले में उसके रिश्तेदारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं, उनके घर के बाहर 10 से 15 सीआईए के जवान सीविल ड्रेस में खड़े रहते हैं.

हाई कोर्ट ने लड़का-लड़की को दी प्रोटेक्शन, देखें वीडियो

इस मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीपीएस रंधावा भी हाई कोर्ट में मौजूद रहे. वहीं हाई कोर्ट ने इस मामले में वकील को प्रोटेक्शन देने के आदेश देते हुए हरियाणा के डीजीपी से एफिडेविट के रूप में जवाब तलब किया है. हाई कोर्ट ने लड़का और लड़की दोनों को पुलिस सुरक्षा देते हुए पंचकूला के सेफ हाउस में भेजा है, जहां अगली सुनवाई तक दोनों को रखा जाएगा.

क्या है मामला?
फिरोजपुर झिरका की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की बिलाकपुर निवासी 30 वर्षीय युवक के साथ 14 अगस्त को भाग गई थी. परिजनों ने लड़की को खूब खोजने और वापस लाने की कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशों पर पानी फिर गया. दो समुदायों का मामला होने के चलते फिरोजपुर झिरका शहर में खूब बवाल मचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details