हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: निजी क्षेत्रों में 75% नौकरी आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका HC में खारिज - हरियाणा नौकरी आरक्षण चुनौती रद्द

हाई कोर्ट ने कहा कि अभी सरकार का यह एक्ट इंडस्ट्री पर लागू नहीं हुआ है. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को ये याचिका वापस लेने की छूट दी है

high-court-dismisses-petition-challenging-75-percent-reservation-decision-in-private-sectors
बड़ी खबर: निजी क्षेत्रों में 75% आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका HC में खारिज

By

Published : Mar 15, 2021, 1:26 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय निवासियों को 75 फीसदी आरक्षण को देने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने याची को कहा कि अभी सरकार का यह एक्ट इंडस्ट्री पर एप्लीकेबल नहीं हुआ है. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को ये याचिका वापस लेने की छूट दी है. वहीं इस याचिका को खारिज कर दिया.

एके इंडस्ट्रीज ने दी थी फैसले को चुनौती

बता दें कि हरियाणा सरकार के फैसले को एके इंडस्ट्रीज ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार का यह फैसला योग्यता के साथ खिलवाड़ है.

ये पढ़ें-निक्षी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देना ऐतिहासिक फैसला: दिग्विजय चौटाला

याचिका में क्या कहा गया था ?

दायर याचिका में कहा गया था कि हरियाणा सरकार का यह फैसला योग्यता के साथ अन्याय है. ओपन की जगह आरक्षण क्षेत्र से चयन करना उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. सरकार का यह फैसला अधिकार क्षेत्र से बाहर है. सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के भी खिलाफ है.

ये पढ़ें-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details