चंडीगढ:हरियाणा में कोरोना की दस्तर की आशंका में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ग्रस्त अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाने और उपचार की सुविधा के साथ-साथ दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
विज ने कहा कि कि चीन से इस वायरस के पूरी दुनिया में फैलने का अंदेशा इसलिए हरियाणा में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि हरियाणा में अभी तक कोई भी करोना से ग्रस्त नहीं है, लेकिन जनवरी माह के दौरान प्रदेश में 5 लोग चीन से आए हैं जिनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की जा रही है. इनमें दो मामले संदेहास्पद हैं जिनको चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने हर अस्पताल में अलग वार्ड बनाने के दिए निर्देश, देखिए वीडियो वित्त मंत्री ने कहा कि जिला निगरानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी मामला संदिग्ध में पाया जाता है तो उसकी सूचना राज्य निगरानी अधिकारी को भेजें. इसके साथ ही उनके परिवारों और आसपास के लोगों पर निगरानी रखी जा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित रखा जा सके.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संपर्क में है ताकि चीन से आने वाले हर व्यक्ति की उचित जांच करवाई जा सके. इसके अलावा एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले हर शख्स की चेकिंग की जा रही है इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के विवादित बोल पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट