चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल में लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान (Rain In Chandigarh) रहा. रविवार सुबह से हो रही रूक- रूक कर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगालखाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाओं के उत्तराखंड की तरफ से आने से हरियाणा के उत्तरी क्षेत्रों के जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
एक बार फिर पानी में डूब जीरकपुर- शनिवार हुई बारिश के बाद हुए जलजमाव से जीरकपुर एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रभावित (Waterlogging Problem In Zirakpur Chandigarh) रहा. शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाके और सड़कों पर घुटनेभर पानी भरा रहा. चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे अंडरपास में एक बार फिर पानी भर गया. मार्ग बंद होने की वजह से यातायात को डायवर्ट करना पड़ा.शहर के उत्तरी हिस्से में ज्यादा जलभराव नहीं था. हालांकि, दक्षिणी सेक्टर जैसे 40, 41, 44 और 45 और हल्लोमाजरा और राम दरबार जलभराव से प्रभावित थे.शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते मध्य मार्ग, हिमालय पथ पर कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई.
हरियाणा के इन जिलों में बदला मौसम- चंडीगढ़ में हो रही बारिश के बीच हरियाणा के कई अन्य जिलों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला (Weather Update Haryana) है. प्रदेश के कई जिलों में भी बूंदाबादी शुरू भी हो चुकी है. मौसम विभाग की माने तो अंबाला सहित उत्तर हरियाणा के अन्य जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं. दस जुलाई को अंबाला में बारिश की अच्छी संभावनाएं हैं. इसके अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, यमुनानगर में भी तेज बारिश (Rain In Haryana) होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र और पानीपत सहित कुछ शहरों में बादल छा चुके हैं.