हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिटी ब्यूटीफुल में लगातार दूसरे दिन मेहरबान रहा मानसून, हरियाणा के इन शहरों में भी बदला मौसम - हरियाणा में मानसून

हरियाणा में आखिरकार राहत की बारिश शुरू हो गई (Rain In Haryana) है. कई शहरों में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश हो रही है. हालांकि अभी भी पानीपत हिसार सहित कुछ शहरों को बारिश की बूंदों का इंतजार है. हालांकि इन शहरों में बादल छाए हुए हैं.

Rain In Chandigarh
सिटी ब्यूटीफुल में लगातार दूसरे दिन मेहरबान रहा मानसून, हरियाणा के इन शहरों में भी बदला मौसम

By

Published : Jul 10, 2022, 10:22 AM IST

चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल में लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान (Rain In Chandigarh) रहा. रविवार सुबह से हो रही रूक- रूक कर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगालखाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाओं के उत्तराखंड की तरफ से आने से हरियाणा के उत्तरी क्षेत्रों के जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

एक बार फिर पानी में डूब जीरकपुर- शनिवार हुई बारिश के बाद हुए जलजमाव से जीरकपुर एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रभावित (Waterlogging Problem In Zirakpur Chandigarh) रहा. शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाके और सड़कों पर घुटनेभर पानी भरा रहा. चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे अंडरपास में एक बार फिर पानी भर गया. मार्ग बंद होने की वजह से यातायात को डायवर्ट करना पड़ा.शहर के उत्तरी हिस्से में ज्यादा जलभराव नहीं था. हालांकि, दक्षिणी सेक्टर जैसे 40, 41, 44 और 45 और हल्लोमाजरा और राम दरबार जलभराव से प्रभावित थे.शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते मध्य मार्ग, हिमालय पथ पर कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई.

हरियाणा के इन जिलों में बदला मौसम- चंडीगढ़ में हो रही बारिश के बीच हरियाणा के कई अन्य जिलों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला (Weather Update Haryana) है. प्रदेश के कई जिलों में भी बूंदाबादी शुरू भी हो चुकी है. मौसम विभाग की माने तो अंबाला सहित उत्तर हरियाणा के अन्य जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं. दस जुलाई को अंबाला में बारिश की अच्छी संभावनाएं हैं. इसके अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, यमुनानगर में भी तेज बारिश (Rain In Haryana) होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र और पानीपत सहित कुछ शहरों में बादल छा चुके हैं.

कहर बनकर टूटेगा मानसून- हरियाणा मौसम विभाग (Meteorological Department Haryana) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. आईएमडी की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मानसून कहर बनकर टूटेगा. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं- हरियाणा में मानसून (Monsoon In Haryana) को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगालखाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाओं के उत्तराखंड की तरफ से आने से हरियाणा के उत्तर क्षेत्र के जिलों यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला, चंडीगढ़, कुरूक्षेत्र, करनाल में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम सी बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है.

अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना- हिसार कृषि विश्वविद्यालय (Hisar Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि मानसून टर्फ जैसलमेर कोटा, जबलपुर, कलिंगापट्नम से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसी वजह से बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने की और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ आने की संभावना बन रही है. इस प्रभाव की वजह से 9 जुलाई यानि आज की रात से 11 जुलाई के तक तेज हवाओं के साथ राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना भी जताई जा रही (Weather department alert In haryana) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details