हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

11-12 मार्च को तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि: मौसम विभाग - haryana weather forecast

भारतीय मौसम विभाग अगल दो तीन दिनों में भारी बरसात होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 मार्च को भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि होगी.

heavy rainfall and hailstorm in haryana
heavy rainfall and hailstorm in haryana

By

Published : Mar 9, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:54 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय मौसम विभाग ने 9 मार्च को इस बात की जानकारी दी कि 11 और 12 मार्च को हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात और ओलावृष्टि होगी. साथ ही दोनों दिन तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिनों के अंदर मौसम में काफी बदलाव आएगा.

30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आत्महत्या को मजबूर हुए किसान !

किसानों को हो चुका है काफी नुकसान

गौरतलब है कि बीते 4-5 दिनों के अंदर हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है. अब मौसम विभाग की इस सूचना के बाद एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है. कई जिलों में हुई भारी बारिश के बाद गेंहू और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. अब एक बार फिर किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है.

2015 में भी फसलों पर पड़ी थी मौसम की मार

1 जनवरी से अब तक 10 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं. करीब 72 मिमी. बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 16.7 मिमी. बारिश हुई है. साल 2015 में भी इसी तरह से फसलों पर बारिश-ओलों का कहर टूटा था.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details