चंडीगढ़: भारतीय मौसम विभाग ने 9 मार्च को इस बात की जानकारी दी कि 11 और 12 मार्च को हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात और ओलावृष्टि होगी. साथ ही दोनों दिन तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिनों के अंदर मौसम में काफी बदलाव आएगा.
30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आत्महत्या को मजबूर हुए किसान !