चंडीगढ़: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम की करवट बदलने से सुबह-सुबह अंधेरा छा गया है. कई इलाकों में सुबह से बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान में भी भारी गिरावट दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम के बदलने से पंजाब और हरियाणा में किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. किसानों की धान की फसल अनाज मंडियों में आ चुकी है और जो फसल मंडियों में आई है, उसके उठान न होने से वह भीग रही है.
इन क्षेत्रों में बारिश: बता दें कि सुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो रही है. कैथल में तेज हवा के साथ बारिश जारी है. सिरसा में बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. हिसार में भी हल्की बूंदा-बांदी के साथ ठंडी और तेज हवाएं चल रही हैं.
फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि: बता दें कि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के साथ तूफानी हवाएं चल रही हैं. फतेहाबाद के आसपास तेज बारिश के साथ-साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई. वहीं, कुरुक्षेत्र में भी तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े. ओलावृष्टि से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, कई इलाकों में सुबह से बिजली गुल है.