चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश के कई हिस्सों में 9 से 11 अगस्त तक बारिश हो सकती है. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाब का क्षेत्र बनने की संभावना से 8 अगस्त से मानसून हवाओं की फिर से मैदानी क्षेत्रों की ओर सक्रियता बढ़ने की संभावना है, जिससे 9 अगस्त से 11 अगस्त के बीच प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है.
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसूनी हवाओं का टर्फ अब हिसार के अलावा उत्तरप्रदेश के बदायूं, गौंडा, आजमगढ़, गया, जमशेदपुर, डिगा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है, इसके निचले और दक्षिण की तरफ शिफ्ट होने की संभावना हैं और बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक निम्न दबाब के क्षेत्र से मानसूनी हवाओं की सक्रियता मध्य और दक्षिण पश्चिमी भारत में ज्यादा रहने की संभावना है.