चंडीगढ़ :हरियाणा में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और कई शहरों में बारिश देखने को मिली. जहां फरीदाबाद समेत कई शहरों में हल्की बूंदा-बांदी हुई तो वहीं चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला और कालका में तेज़ बारिश देखने को मिली.
तेज़ बारिश से शहर में कई जगहों पर जलजमाव :अचानक से इतनी तेज़ बारिश हो जाएगी, ये किसी ने सोचा भी नहीं था. लोगों ने बताया कि पहले तो धीमी रफ्तार से बारिश शुरू हुई जो अचानक से तेज़ बारिश में तब्दील हो गई. शहर में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की प्रॉब्लम भी देखने को मिली. रेलवे पुल के नीचे भारी जलजमाव हो गया. वहां तालाब सा नज़ारा दिख रहा था जिसके चलते वहां से आने -जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
तेज़ बारिश से सड़कों पर जलजमाव तेज़ बारिश से गिर पड़े पेड़ :कई जगहों पर कमज़ोर हो चुके पेड़ इतनी तेज़ बारिश को सह नहीं पाए और यहां-वहां सड़कों पर गिर पड़े. हालांकि इस तेज़ बारिश से जान माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है. सेक्टर 19 में भी एक पुराना पेड़ तेज़ हवा और तूफान के चलते सड़क पर गिर पड़ा. पेड़ के गिरने से रास्ता पूरी तरह जाम हो गया. ऐसे में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और भारी बारिश के बीच पेड़ को काटते हुए रास्ता साफ करवाया. इसके साथ ही चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में जमीन धंसने की शिकायत भी नगर निगम के दफ्तर पहुंची.
तेज़ बारिश से अंदर दुबके लोग शुक्रवार को भी हो सकती है बारिश :मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया आज मौसम में जो बदलाव देखा गया है, वो एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को चंडीगढ़ में 50 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों के साथ लगते हरियाणा के जिलों में तेज बारिश देखी गई. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था. हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक 1 दिसंबर को भी हरियाणा के जिलों में बादल छाए रहेंगे. हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है.इसके साथ ही आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय घना कोहरा भी देखा जा सकता है. वहीं राज्य में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा.
फरीदाबाद में बूंदा-बांदी से पॉल्यूशन में कमी :वहीं फरीदाबाद में भी हल्की बूंदाबांदी हुई जिसकी वजह से पॉल्यूशन में कमी देखने को मिली. बारिश से पहले जहां फरीदाबाद में AQI 500 तक पहुंच गया था, वहीं अब AQI लेवल 200 के करीब हो गया है. पॉल्यूशन में कमी से लोगों को भी राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे पॉल्यूशन में और भी राहत मिलने की उम्मीद है.
फरीदाबाद में बूंदा-बांदी से पॉल्यूशन में कमी ये भी पढ़ें :हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, झज्जर में सड़क पर भयंकर जलभराव, बरसात से सर्दी बढ़ी