चंडीगढ़: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. उत्तर हरियाणा में 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है. वहीं, फतेहाबाद, जींद हिसार और सिरसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:Haryana Flood Update: हरियाणा में बाढ़ से 1467 गांव प्रभावित, अब तक 40 लोगों की मौत, 233 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मौसम विभाग की ओर से दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा में 27 जुलाई को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में 27 और 29 जुलाई के लिए बारिश के लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. वहीं, अगले चार दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:Colour Code In Weather: जानिए मौसम को लेकर रेड, येलो, ऑरेंज, ग्रीन अलर्ट का मतलब, किस रंग में दिया जाता है कौन सा अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कई क्षेत्रों में रात से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा. करनाल में 99.2 MM के करीब बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. इसके अलावा कई जिलों में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि, क्लाइमेट चेंज के साथ-साथ ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते इन दिनों इस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की ओर से बरसात के मौसम में लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है. बता दें कि भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बादलों के फटने के चलते मैदानी इलाकों में एक बार फिर से जलभराव का खतरा बढ़ गया है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हरियाणा में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में बाढ़ से 1467 गांव प्रभावित हैं. प्रदेश में बाढ़ के कारण 233 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. 2,06,990 हेक्टेयर कृषि भूमि जलभराव की वजह से प्रभावित हुई है.