हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली हाई कोर्ट से पूर्व सीएम ओपी चौटाला को बड़ी राहत, 9 मार्च तक बढ़ाई पैरोल - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. जिसमें ओपी चौटाला को हाई कोर्ट ने बडी राहत देते हुए 9 मार्च तक पैरोल की अवधि बढ़ा दी है.

hearing-on-the-demand-for-early-release-of-om-prakash-chautala-in-delhi-high-court-today
दिल्ली हाईकोर्ट में ओमप्रकाश चौटाला की जल्द रिहाई की मांग पर सुनवाई आज

By

Published : Feb 23, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 11:41 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में आज जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जल्द रिहाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच ने उन्हें बडी राहत देते हुए 9 मार्च तक पैरोल की अवधि बढ़ा दी है.

बता दें कि पिछले 20 फरवरी को जस्टिस योगेश खन्ना की सिंगल बेंच ने इस याचिका को डिवीजन बेंच में ट्रांसफर कर दिया था. कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला की पेरोल 21 फरवरी से बढ़ाकर 23 फरवरी कर दिया था. 18 दिसंबर 2019 को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वह ओमप्रकाश चौटाला की अर्जी पर नए सिरे से विचार करे. 2019 में हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के पहले के उस आदेश को निरस्त कर दिया था. जिसमें उसने चौटाला की समय पूर्व रिहाई की मांग को खारिज कर दिया था.

ये भी पढे़ं-मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और ये सब पागल हो चुके हैं: राकेश टिकैत

खराब सेहत का दिया हवाला

चौटाला ने उम्र और खराब सेहत का हवाला दे कर समय से पहले रिहाई की गुहार लगाई है. चौटाला ने केंद्र सरकार के उस नोटिफिकेशन का हवाला दिया है, जिसमें 60 वर्ष के ऊपर के पुरुष कैदियों की रिहाई की बात कही गई है. चौटाला की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार के विशेष माफी संबंधी नोटिफिकेशन के तहत 60 साल के ऊपर के पुरुष कैदियों, 55 साल के ऊपर की महिला और ट्रांसजेंडर कैदियों की रिहाई की बात कही गई है, जिन्होंने अपनी सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 70 फीसदी से ज्यादा उन दिव्यांगों की भी रिहाई की जा सकती है. जिन्होंने अपनी सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है.

ये भी पढे़ं-चढूनी की किसानों से अपील- फसल बच्चों की तरह पाली है, इसे बर्बाद ना करें

'नोटिफिकेशन के मुताबिक रिहाई के हकदार'

चौटाला की ओर से वकील अमित साहनी ने कहा था कि चौटाला को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दस साल की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि चौटाला की उम्र 83 वर्ष हो चुकी है और वे अप्रैल 2013 तक 60 फीसदी स्थायी दिव्यांगता है. उसके बाद जून 2013 में उन्हें पेसमेकर लगाया गया जिसके बाद वे 70 फीसदी दिव्यांगता के शिकार हैं. इसलिए नोटिफिकेशन के मुताबिक वे दो वर्गों में रिहाई के हकदार हैं.

ये भी पढे़ं-फसल बर्बाद करने की जगह गरीबों को बांटे किसान- बलराज कुंडू

बता दें कि चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं . उनके साथ ही उनके पुत्र अजय चौटाला और तीन अन्य दोषी भी दस साल कैद की सजा काट रहे हैं.

Last Updated : Feb 23, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details