चंडीगढ़: जेल में बंद डेरा सच्चासौदा प्रमुख राम रहीम (Dera chief Gurmeet Ram Rahim) असली है या नकली इसको लेकर फिर से एक बार चर्चा शुरू हो गई है. हाई कोर्ट में याचिका दायर ऐसा कहा गया है. याचिका में कहा गया है कि पैरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हाव भाव असली राम रहीम जैसा नहीं है. सरकार से जांच करवाने की मांग की. आज इस मामले की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में दायर की गई इस अजीबो गरीब याचिका में आरोप लगाया गया है कि रोहतक की जेल में जो गुरमीत राम रहीम बंद है वह नकली है. वह असली प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम नहीं है. याचिका में कहा गया है कि वास्तविक राम रहीम को अगवा कर लिया गया है. हाई कोर्ट इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. यह याचिका चंडीगढ़ निवासी अशोक कुमार और लगभग एक दर्जन डेरे के अनुयायियों ने हाई कोर्ट में दायर की है और इस मामले की जांच कराने की मांग की है. इस याचिका में योगी आरोप लगाया गया है कि डेरा की गद्दी हासिल करने के लिए असली डेरा प्रमुख को अगवा कर मार दिया गया है या उसको मार दिया जाएगा. हाई कोर्ट में दायर याचिका में हरियाणा सरकार, हनीप्रीत व सिरसा डेरा प्रशासक पीआर नैन को प्रतिवादी बनाया गया है.