हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोर्ट पहुंचा नायब तहसीलदार पेपर लीक मामला, भर्ती रद्द करने की मांग, 8 जुलाई को सुनवाई - परिणाम

नायब तहसीलदार के 70 पदों की परीक्षा के परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 8 जुलाई तक स्थगित हो गई.

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट

By

Published : Jun 19, 2019, 11:00 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए 28 मई को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए क्योंकि इसका पेपर लीक हो गया था.

हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच के जज अनुपेंद्र सिंह ग्रेवाल ने इस मामले में नोटिस जारी किए बगैर मामले की सुनवाई 8 जुलाई तक स्थगित कर दी है. इस मामले में संजीव कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि एचपीएससी ने राज्य में नायब तहसीलदारों के 70 पदों के लिए 26 मई को जो लिखित परीक्षा आयोजित की थी उसमें ईमानदारी नहीं बरती गई.

याचिकाकर्ता के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने की व्यवस्था नहीं थी बल्कि सेंटर सुपरवाइजर की मंजूरी के बाद प्रवेश किया जा सकता था. इतना ही नहीं 26 मई को भी लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक हो गया था. जिसको लेकर समाचार पत्र में खबरें भी लगी और पुलिस ने रेवाड़ी सिटी पुलिस थाने में परीक्षा के दिन एफआईआर दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details