चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी की नेता और टिक टॉक स्टार रही सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान की जमानत याचिका (Sudhir Sangwan Bail Plea) पर आज गोवा ट्रायल कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में सीबीआई आज अदालत में जवाब दाखिल करेगी. आरोपी सांगवान को एनडीपीएस एक्ट में दर्ज केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है. हत्या के दूसरे आरोपी और सुधीर के साथी सुखविंदर को भी 3 मई को गोवा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.
जानकारी के मुताबिक सुखविंदर को जमानत मिलने के बाद से ही सुधीर ने भी बेल के लिए याचिका लगाई है. सुधीर सांगवान बीजेपी नेता और डांसर सोनाली फोगाट का पीए था. सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट की हत्या का मुख्य आरोपी भी है. इस मामले में सोनाली के परिवार ने सुधीर पर उसकी संपत्ति हड़पने के लिए हत्या करने का केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत
सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पहले गोवा पुलिस जांच कर रही थी. लेकिन सोनाली का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था. परिवार की मांग पर ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. सीबीआई ने इस मामले में 22 नवंबर 2022 को सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ करीब 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी.
सोनाली फोगाट की हत्या 2022 में अगस्त महीने में हुई थी. जब ये वारदात हुई तो उस वक्त सोनाली फोगाट के साथ सुधीर सांगवान और सुखविंदर मौजूद थे. तीनों गोवा के एक क्लब में नाइट पार्टी कर रहे थे. आरोप है कि इसी पार्टी में सुधीर सांगवान ने सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज दे दिया. सुधीर सांगवान का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. सीसीटीवी में सुधीर सोनाली को कुछ पिलाते हुए देखा जा रहा है. जिसके बाद परिवार ने आरोप लगाया कि सुधीर और सुखविंदर ने ही सोनाली फोगाट की हत्या की है.
ये भी पढ़ें-Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से मिली जमानत