हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ अदालत में बाबा रामदेव के खिलाफ पेश किए गए ये सबूत, 7 जून को अगली सुनवाई - बाबा रामदेव शिकायत चंडीगढ़ जिला अदालत

एलोपैथी और आयुर्वेद विधि (allopathy ayurveda controversy) के बीच विवाद जारी है. इसी बीच योग गुरु रामदेव एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. उनके खिलाफ चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शिकायत दी गई है जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई.

baba ramdev complaint chandigarh district court
baba ramdev

By

Published : Jun 2, 2021, 5:28 PM IST

चंडीगढ़: योग गुरु रामदेव ने हाल ही में दिए बयान के बाद एलोपैथी और आयुर्वेद विधि (allopathy ayurveda controversy) के बीच जंग छेड़ दी है. उनके बयान के खिलाफ एक शिकायत चंडीगढ़ जिला अदालत (complaint filed against ramdev) में भी दी गई थी जिस पर आज सुनवाई हुई.

चंडीगढ़ जिला अदालत में बाबा रामदेव के खिलाफ कई सबूत पेश किए गए. बाबा रामदेव का माफीनामा पत्र, उनके बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग आदि सबूतों में शामिल हैं. कोर्ट ने सबूतों पर विचार करने के लिए 7 जून की तारीख तय की है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम

बता दें कि, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह बस्सी ने वकील विनोद कुमार वर्मा के जरिए ये शिकायत दाखिल की थी और मांग की है कि रामदेव के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-बाबा बोले- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details