हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी: स्वास्थ्य मंत्री - हरियाणा हिंदी न्यूज

कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे पहली समस्या सांस लेने की बनती है. जिसमें डॉक्टर सबसे पहले ऑक्सीजन सपोर्ट देते हैं, लेकिन कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी इलाज में बाधा बन रही है. जिसको देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

health minister anil vij says enough oxigen for covid-19 patient in haryana
हरियाणा में तीनों ऑक्सीजन प्लांटों के लिए स्वास्थ्य मत्री की हिदायत जारी

By

Published : Sep 21, 2020, 4:16 PM IST

चंडीगढ़:सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले करीब 3 सप्ताह से प्रदेश में हर रोज 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. हर रोज करीब 300 मरीज आ रहे हैं, जिनकी हालत नाजुक रहती है. उनमें से 77 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और करीब 23 प्रतिशत मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा दी जाती है.

जब इतनी बड़ी संख्या में हर रोज मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है, तो इस पर सवाल बनता है कि क्या सरकार की ओर से ऑक्सीजन पूर्ति के पर्याप्त इंतजाम हैं. इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात की. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो खुद प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं, साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दूसरे प्रदेशों में बिना अनुमति के ऑक्सीजन ना जाए.

हरियाणा में तीनों ऑक्सीजन प्लांटों के लिए स्वास्थ्य मंत्री की हिदायत जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में ऑक्सीजन के तीन प्लांट लगे हैं. जिनको लेकर अधिकारियों को कहा गया है कि पहले हरियाणा को ऑक्सीजन की पूर्ति करनी होगी. साथ ही विज ने कहा कि पंजाब में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है, जिसको पंजाब के आला अधिकारियों ने स्वीकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के अलावा गुजरात, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी ऑक्सीजन की किल्लत लोगों को इलाज में आड़े आ रही है.

ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद: लॉकडाउन के बाद स्टूडेंट्स के लिए पहली बार खुले स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details