चंडीगढ़:सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले करीब 3 सप्ताह से प्रदेश में हर रोज 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. हर रोज करीब 300 मरीज आ रहे हैं, जिनकी हालत नाजुक रहती है. उनमें से 77 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और करीब 23 प्रतिशत मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा दी जाती है.
जब इतनी बड़ी संख्या में हर रोज मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है, तो इस पर सवाल बनता है कि क्या सरकार की ओर से ऑक्सीजन पूर्ति के पर्याप्त इंतजाम हैं. इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात की. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो खुद प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं, साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दूसरे प्रदेशों में बिना अनुमति के ऑक्सीजन ना जाए.