हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि जरूरी सेवाओं और चीजों से जुड़े लोगों को छूट दी जाएगी.

health minister anil vij says all shops and offices will closed on saturday and sunday in haryana
गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Aug 21, 2020, 7:50 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है.

हरियाणा से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया और अब से हरियाणा में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि जो जरूरी दुकानें खुलेंगी, उनमें किन-किन को शामिल किया गया है. फिलहाल मेडिकल और उससे जुड़ी दुकानें खुल सकती हैं.

बता दें कि, कोरोना से प्रदेश में स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में 900 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं 578 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. प्रदेश में इस समय 7555 से अधिक एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढे़ं:-अर्जुन अवॉर्ड की हुई घोषणा, हरियाणा के इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा ये पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details