हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: हरियाणा में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, जिम और नाइट क्लब बंद

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब हरियाणा में 200 से ज्यादा लोग किसी कार्यक्रम में एकत्रित नहीं हो सकते. इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी.

अनिल विज कोरोना वायरस निर्देश
अनिल विज कोरोना वायरस निर्देश

By

Published : Mar 15, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 3:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को चंडीगढ़ में बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा में आगामी 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, नाइट क्लब बंद रहेंगे.

200 से अधिक लोग नहीं होंगे एकत्रित- विज

विज ने बताया कि इसके अलावा, राज्य में किसी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता और पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित- विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में पूरे प्रबंध किए हुए हैं. सभी जिलों को नजदीक के मेडिकल कॉलेजों से अटैच किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर वहां शिफ्ट किया जा सके.

ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा

उन्होंने बताया कि राज्य में 1300 से अधिक आइसोलेशन बेड तैयार हैं. उन्होंने आगे बताया कि आयुष विभाग द्वारा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा देने के लिए राज्य में 100 कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें दवा नि:शुल्क दी जाएगी.

कोरोना का बढ़ता कहर

भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 108 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details