चंडीगढ़:रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोविड समीक्षा और वैक्सीनेशन कार्य पर वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij meeting with Union health minister) ने भी हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री को हरियाणा में वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाले वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक में जानकारी दी कि हरियाणा में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की 3 जनवरी से होनी वाली वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. हरियाणा में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 15 लाख 40 हजार है. जिनके लिए अभी करीब 10 लाख कोवैक्सीन की डोज (Covaccine Dose For Children In Haryana) की अवश्यकता है. वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 98 प्रतिशत व्यस्क लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 70 प्रतिशत व्यस्क लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
ये पढ़ें-गुरुग्राम बना कोरोना हॉट स्पॉट, वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की मॉल्स में नो एंट्री