चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान ऐलान किया कि अब डॉक्टरों की स्पेशलिस्ट कैडर के अनुसार भर्तियां की जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि राज्य में पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट कैडर तैयार किया जा रहा है. इसकी प्रारूप नीति तैयार है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा. इसी प्रकार उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों की भर्ती का जो भी विज्ञापन होगा वह स्पेशलिस्ट के अनुसार (specialist doctor cadre in haryana) से ही होगा.
गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि अगले एक महीने तक राज्य में 980 डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी. बता दें कि हरियाणा में पहले स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों के आधार पर भर्तियां करता था, भर्तियों के बाद डॉक्टरों की स्पेशलिटी के आधार पर उन्हें नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के रिक्त पदों की संख्या को ध्यान में रखकर भर्ती की जाएगी.
इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिला रोहतक जिले में 100 बिस्तरों वाला एक जिला सिविल अस्पताल, 50 बिस्तर वाले 2 उपमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं. उप-मंडलीय अस्पताल, महम, जिला रोहतक में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल है. विभिन्न कर्मचारियों के कुल स्वीकृत 70 पदों में से 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं. लेबर रूम, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन कॉन्सॅट्रेटर आदि चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पताल भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है और इसके लिए 96,08,000 रुपये का बजट दिनांक 4 मार्च, 2021 को पी.डब्ल्यू.डी.(बी एंड आर) को स्थानांतरित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 17,48,000 रुपये से बिजली की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है.
ये पढ़ें-हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में बोले दुष्यंत चौटाला- डबवाली से पानीपत तक बनेगा एक्सप्रेस-वे