हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग का 400 वेलनेस सेंटर खोलने का प्लान, 200 सेंटर बनकर तैयार

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में 400 वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इनमें से 200 केंद्रों को तैयार कर दिया गया है.

चंड़ूूु्ीगढ़
स्वास्थ्य विभाग का 400 वेलनेस सेंटर खोलने का प्लान

By

Published : Feb 19, 2020, 11:53 AM IST

चंडीगढ़:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाएं सुविधाओं के साथ मिलने लगेंगी. इस पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है. जहां स्वास्थ्य उपचार घर-घर के नजदीक मिलेगा तो वहीं मरीजों का इलाज वातानुकूलित अस्पतालों में होगा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में 400 वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इनमें से 200 केंद्रों को तैयार कर दिया गया है और शेष केंद्रों पर काम चल रहा है. वेलनेस सेंटर पर एमबीबीएस और दंत चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ को स्वीकृति दे दी गई है जो कि मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग का 400 वेलनेस सेंटर खोलने का प्लान, देखएं वीडियो

ट्रॉमा सेंटर और होमो डायलिसिस सेंटर किए जाएंगे शुरू

अनिल विज ने कहा कि जनता के लिए अस्पतालों में सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी 100 बिस्तरों से अधिक के अस्पतालों को वातानुकूलित किया जाएगा. जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करवाने के लिए सभी कंडम अस्पतालों का नवीकरण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को उनके घरों के आसपास ही उपचार की सुविधाएं प्राप्त करवाने के लिए ट्रॉमा सेंटर और होमो डायलिसिस सेंटर शुरू किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी और बेहतर सुविधाओं का दावा अनिल विज अपने पिछले कार्यकाल के दौरान से करते आ रहे हैं लेकिन विपक्ष लगातार इन दावों को खोखला बता रहा है.

ये भी पढ़ें-कैथल के गुहला चीका में प्रतिमा अनावरण के मौके पर पहुंचे शहीद भगत सिंह के सुपौत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details