चंडीगढ़:हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत PPE किट्स और जरूरी सामान की सप्लाई को अपडेट करने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने की है.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा में अगस्त के महीने में टेस्ट की संख्या 25,000 टेस्ट प्रतिदिन की हो गई है. इतनी संख्या में टेस्ट करने के लिए किट्स और अन्य उपकरण आदि की कमी को पूरा करने और उपकरणों को अपग्रेड करने के मूल्यों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है.
'गुरुग्राम- फरीदाबाद में कोरोना केस की संख्या घटी'