हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक हुई - corona news in hindi

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी उपकरण और इनके मूल्य को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई.

Health department held a meeting in Chandigarh.
स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुआ आयोजन

By

Published : Sep 2, 2020, 8:33 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत PPE किट्स और जरूरी सामान की सप्लाई को अपडेट करने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने की है.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा में अगस्त के महीने में टेस्ट की संख्या 25,000 टेस्ट प्रतिदिन की हो गई है. इतनी संख्या में टेस्ट करने के लिए किट्स और अन्य उपकरण आदि की कमी को पूरा करने और उपकरणों को अपग्रेड करने के मूल्यों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है.

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक हुई

'गुरुग्राम- फरीदाबाद में कोरोना केस की संख्या घटी'

इसी के साथ ही अरोड़ा ने यह भी बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद में कोरोना के केस की संख्या में पहले से काफी कमी आई है. साथ ही इन जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी कमी लाई जा सके.

इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी उपकरण और इनके मूल्य को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई थी.

ये भी पढे़ं-पंचकूला: मंगलवार को जिले में मिले रिकॉर्ड 236 मरीज, 2 मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details