चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी हैं. कोरोने के नए मामलों में बढ़ोतरी होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय की भी चिताएं बढ़ने लगी हैं. कोरोना को लेकर अलग-अलग राज्यों में क्या स्थिति है इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विभिन्न मंत्रालय के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग, यूटी, चंडीगढ़ ने भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
इन बातों का रखें ख्याल: चंडीगढ़ सहित कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सभी लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करें. आदेश के अनुसार भीड़-भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनें. स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के भीतर डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ रोगियों और उनके परिचारकों को मास्क पहनना होगा. छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिश्यू से ढकें. इस्तेमाल किए गए टिश्यू को तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंक दें.