हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा-पे ऐप और यमुनानगर में मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन - अनिल विज मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन यमुनानगर

गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया. इसके साथ उन्होंने आशा वर्कर्स के लिए आशा-पे नाम की ऐप का भी शुभारंभ किया.

health and home minister anil vij
health and home minister anil vij

By

Published : Oct 23, 2020, 10:17 PM IST

चंडीगढ़: गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला अस्पताल यमुनानगर में स्थापित की गई नई कोविड-19 आणविक (मॉलिक्यूलर) लैब का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्थापित की गई ये 8वीं लैब है.

अब मेडिकल कॉलेजों समेत प्रदेश में 17 सरकारी आणविक लैब शुरू हो गई है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इनके अलावा विभाग ने 2 अन्य लैब के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हुए हैं. राज्य सरकार द्वारा अब लोगों को कोविड-19 जांच की सुविधा 19 सरकारी लैब में प्रदान की जा रही है.

बढ़ाई गई कोरोना टेस्ट की संख्या

इनके अतिरिक्त प्रदेश में 6 निजी प्रयोगशालाओं द्वारा भी लागों को ये सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में 14 हजार 950 टेस्ट प्रतिदिन किए जाते हैं. इसी प्रकार प्रदेश के 6 निजी अस्पतालों में 5 हजार 620 टेस्ट की सुविधा दी जाती है. इस प्रयोगशाला के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढक़र अधिक हो जाएगी.

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने 'आशा-पे' नाम की एंड्रॉइड एप्लिकेशन/ वेबपोर्टल का शुभारम्भ भी किया. उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स हमारे विभाग की बड़ी ताकत हैं. इस ऐप की सहायता से आशा वर्कर्स को उनका मासिक मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि की अदायगी डिजिटल और शीघ्र होगी. इसके साथ ही आशा वर्कर्स का प्रदर्शन एवं मूल्याकंन रिपोर्ट का सत्यापन एवं स्वीकृति भी डिजिटल तरीके से होगा.

ये पहले व्यक्तिगत तौर पर होता था, जिसके कारण रिपोर्ट की प्रस्तुति एवं राशि के भुगतान में देरी होती थी. इस ऐप के शुरू होने से आशा वर्कर्स की पुरानी मांग पूरी हो जाएगी. इस ऐप की सहायता से प्रक्रिया की पूरी निगरानी वे स्वयं रख सकेंगी.

ये भी पढ़ें- 5 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, कोरोना को लेकर ऐसी की गई है तैयारी

इस दौरान स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री ने चरखी दादरी में जिला वैक्सिन स्टोर का शुभारम्भ किया, इसके बाद राज्य के सभी 22 जिलों में ये सुविधा शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि दवाईयों एवं वैक्सीन की कोल्ड चेन बनाए रखने के लिए वैक्सीन स्टोर की अहम् भूमिका होती है. जिले में 15 कोल्ड चेन पॉईंट हैं, जिन्हें इसी स्टोर से वैक्सीन की आपूर्ति करवाई जाएगी. इससे पहले इन चेन पॉईंट को भिवानी जिला से जोड़ा हुआ था, इसकी शुरूआत से भिवानी वैक्सिन स्टोर पर बोझ कम हो जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details