हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश के 6 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई HCS प्रारंभिक परीक्षा, फरीदाबाद में पकड़ा गया एक संदिग्ध परीक्षार्थी - चंडीगढ़ की ताजा खबर

हरियाणा सिविल सेवा (HCS Exam 2023) की प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. फरीदाबाद में एक मामले को छोड़कर बाकी परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई.

Haryana Public Service Commission
एचसीएस परीक्षा 2023

By

Published : May 22, 2023, 7:36 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) और अलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को पारदर्शी तरीके से संपन्न हो गई. हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) के सचिव ने बताया कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के लिए 6 जिलों, अंबाला, पंचकूला, गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र में कुल 341 सेंटर बनाए गए थे.

इस परीक्षा के लिए कुल 93 हजार 600 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो सत्रों में सुचारू रूप से संपन्न हुई. सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ. सुबह के सत्र में लगभग 46 हजार 400 और शाम के सत्र में लगभग 45 हजार 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

फरीदाबाद के परीक्षा केंद्र में एक गलत पहचान (Impersonation) का केस दर्ज किया गया, जिसमें एक ऐसा उम्मीदवार बायो मैट्रिक के समय पाया गया जो कि पिछले वर्ष जुलाई 2022 की एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में किसी अलग नाम से उपस्थित हुआ था. इस परीक्षा में उस उम्मीदवार ने किसी और नाम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसलिए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को लिख दिया गया है.

सचिव ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक जिले के उपायुक्त को उसके जिले का परीक्षा हेतु ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया. इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा अपने स्तर पर जिले के किसी एक आईएएस/एचसीएस अधिकारी को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. नोडल अधिकारी द्वारा अलग से पेपर डिस्ट्रियूबर, फ्लाइंग स्कवैड ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, स्टेशन ऑफिसर और अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए ताकि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया जा सके. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल जैमर लगाये गये थे.

ये भी पढ़ें-21 मई को होगी हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नकल पर नकेल के लिए होंगे ये खास इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details