हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बुलडोजर के शिकार 70 % मुस्लिम तो 30 % हिन्दू भी, हाईकोर्ट में बोली सरकार - हरियाणा सरकार के एएजी दीपक सबरवाल

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा के बाद बुलडोजर कार्रवाई मामले में आज चीफ जस्टिस के समक्ष सुनवाई हुई. आज की सुनवाई में हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में 400 पन्नों का जवाब दिया है.

Hc on nuh Violence
नूंह हिंसा के बाद तोड़फोड़ मामले में हाईकोर्ट में आज चीफ जस्टिस के समक्ष सुनवाई.

By

Published : Aug 18, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई थी. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तोड़फोड़ के कारण काफी लोगों ने नाराजगी भी जताई थी. ऐसे में 7 अगस्त को हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए बुलडोजर कार्रवाई पर स्टे लगा दिया था. इस मामले में हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब भी मांगा था. कोर्ट ने सरकार को ये स्पष्ट करने को कहा था कि क्या किसी विशेष वर्ग को ही निशाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट ने पूछा था कि तोड़फोड़ से पहले लोगों को नोटिस जारी किया गया था या नहीं. इस मामले में 11 अगस्त को हाई कोर्ट में सुनवाई को स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:Bittu Bajrangi: मेवात हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, नूंह जिले से बाहर इस जेल में रखा जायेगा आरोपी

इस मामले में चीफ जस्टिस ने सुनवाई की. शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने मामले में अपना जवाब हाई कोर्ट में दाखिल किया. हरियाणा सरकार ने साफ तौर पर कहा कि नूंह में धर्म विशेष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. नियम के अनुसार ही अवैध निर्माणों को गिराया गया है. हरियाणा सरकार ने कोर्ट मे 400 पन्नों का जवाब दिया. हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा कि गुरुग्राम में जो भी अवैध निर्माण गिराए गए, वो सभी हिंदू समुदाय के लोगों के थे, जबकि नूंह में गिराए गए 70 फीसदी अवैध निर्माण मुस्लिम समुदाय और तीस फीसदी हिंदू समुदाय के थे.

एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक सभरवाल ने बताया कि हाई कोर्ट में नूंह और गुरुग्राम के जिला उपायुक्तों का रिप्लाई कोर्ट में फाइल करना था, लेकिन कोर्ट ने रिप्लाई रजिस्ट्री में फाइल करने को कहा है. कल यानी शनिवार को रिप्लाई रजिस्ट्री में फाइल किया जाएगा. रिप्लाई में सरकार ने साफ किया है किसी भी तरीके के प्रोसीजर को बाईपास नहीं किया गया है. गुरुग्राम में डिमोलिशन ड्राइव हिंदू कम्युनिटी पर चलाई गई है. नूंह में अधिक संख्या मुस्लिम कम्युनिटी की है. इसके वाबजूद 70 और 30% कि रेश्यो में डेमोलिशन ड्राइव चलाई गई है.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा मामले में दो थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 16 पुलिस कर्मचारियों का तबादला, कर्फ्यू में रहेगी ढील

बता दें कि, नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा मामले में जिले में अब तक 60 एफआईआर दर्ज हुई है. जबकि, इस मामले में अभी तक 245 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है और एक को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details