चंडीगढ़: अपनी 10 साल की मासूम भतीजी से दुष्कर्म करने वाले फूफा को सजा में राहत देने से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है. आरोपी फूफा ने 10 साल की सजा के खिलाफ अपील की थी, जिसे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है कि अगर सरकार अपील करती तो हाईकोर्ट सजा बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि ये मामला फरीदाबाद का है, जहां दोषी फूफा अपनी 10 साल की भतीजी को जंगल में लेकर गया था. इस दौरान उसने भतीजी से दुष्कर्म किया. घर पहुंचकर भतीजी ने ये बात अपनी बुआ को बताई. बच्ची ने परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई.