हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर उठे सवाल, HC ने मांगा जवाब

चंडीगढ़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के सही प्रकार से काम न करने के खिलाफ एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन से जवाब मांगा है.

By

Published : Jun 22, 2019, 11:48 PM IST

हाई कोर्ट

चंडीगढ़ः एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया कि चंडीगढ़ में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं. जिनको सही समय पर उठाया नहीं जाता. जिसके कारण उसमें लोग आग लगा देते हैं. याची ने हाई कोर्ट को बताया कि शहर में जगह-जगह कूड़ा पत्ते जलाए जाते हैं तो जो सीधे तौर पर नियमों के खिलाफ है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कोर्ट को ये भी बताया गया कि शहर में वाहनो की संख्या बहुत ज्यादा है जिसे काफी संख्या में प्रदूषण निकलता है. ऐसे प्रदूषण से जुड़ा प्रणाम पत्र जारी करते हुए नियमों को और अधिक सख्त करने की भी जरूरत है, जो वाहन नियमों खिलाफ चल रहे हैं तुरंतचालान किया जाए.

याची की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि कोर्ट इन सभी समस्याओं से वाकिफ है समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और इन समस्याओं का समाधान किया जाना बहुत जरूरी है. हाई कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details